कर्नाटक के शास्वत ने देश में पहली बार आयोजित की गई स्नो मैराथन जीत ली है। शनिवार को लाहौल और स्पीति जिले के सिस्सु में आयोजित की गई देश की पहली मैराथन में शास्वत ने 42 किलोमीटर की फुल मैराथन को पूरा करने में 4 घंटे 41 मिनट का समय लिया। शास्वत लंबे समय से मनाली में ही रहकर रनिंग प्रैक्टिस में जुटे हुए थे। वहीं दूसरी और पलचान (मनाली) की डोलमा ने महिला वर्ग में बाजी मार कर यह फुल मैराथन 5 घंटे 5 मिनट में पूरी की। रीच इंडिया और जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित इस मैराथन को 5 कैटेगरियों में करवाया गया था। यह पहला मौका था जब देश में स्नो मैराथन का आयोजन करवाया गया था। अब तक स्नो मैराथन ध्रुवीय क्षेत्रों, अंटार्कटिका, रूस और उत्तरी यूरोप जैसे ठंडे बर्फीले इलाकों के देशों में करवाई जाती थी।