हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के सिस्सू में स्नो मैराथन आयोजित हुई. ये पहला मौका था जब देश में स्नो मैराथन हुई. माइनस दस डिग्री तापमान में बर्फ में दौड़ते धावकों का जोश बेहद हाई रहा और कड़ाके की ठंड में भी बर्फ में धावक ज़बरदस्त तरीके से दौड़ते हुए नज़र आए. स्नो मैराथन में भारतीय सेना, नेवी के जवानों के साथ ही देश के अन्य हिस्सों से आए धावकों ने भी हिस्सा लिया. आर्मी, नेवी, विशाखापटनम, दिल्ली, लखनऊ, पंजाब, हरियाणा, पुणे सहित हिमाचल के लगभग सौ प्रतिभगियों ने इसमें शामिल हुए. सुबह छः बजे स्नो मैराथन को हरी झंडी दी गई. और बर्फीले ट्रैक पर धावक स्नो मैराथन में 42, 21,10,5, 1 किमी दूरी की श्रेणी के लिए निकल पड़े.