हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में देश की पहली स्नो मैराथन (Snow Marathon in Lahaul Spiti) होने जा रही है. 26 मार्च को आयोजित होने वाली इस स्नो मैराथन में देश भर से 100 लोग भाग लेंगे. दुनिया में लगभग 10 देशों में आर्कटिक सर्कल, उत्तरी ध्रुव और साइबेरिया जैसे जगह में शीत कालीन स्नो मैराथन आयोजित होते हैं, लेकिन भारत में पहली बार शीत मरुस्थल लाहौल घाटी में इस तरह का मैराथन आयोजित हो रहा है.