हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहाैल-स्पीति में देश की पहली स्नो मैराथन होने जा रही है। 26 मार्च को आयोजित होने वाली इस स्नो मैराथन में देशभर से 100 लोग भाग लेंगे। यह स्नो मैराथन भारत में अपनी तरह का पहली मैराथन होगी। दुनिया में लगभग 10 देशों में आर्कटिक सर्कल, उत्तरी ध्रुव और साइबेरिया जैसे जगह में शीतकालीन स्नो मैराथन आयोजित होती हैं लेकिन भारत में पहली बार शीत मरुस्थल लाहौल घाटी में इस तरह का मैराथन आयोजित हो रही है।