10,000 फीट पर -10 डिग्री पर हुई देश की पहली Snow Marathon, तस्वीरों में देखें हाई जोश!
April 5, 2022 | By admin
हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति के सिस्सू में स्नो मैराथन आयोजित हुई है. तापमान माइनस 10 डिग्री था लेकिन धावकों के जोश में कोई कमी दिखाई नहीं दे रही थी. इस मैराथन में आर्मी के जवानों ने भी हिस्सा लिया था. कुल 100 प्रतिभागी मैराथन के रनर बने.