लाहुल स्पीति के सिस्सू में आयोजित देश की पहली स्नो मैराथन में चुनौतियां भी कम नहीं रहीं। सुबह के समय जब मैराथन शुरू हुई तो तापमान माइनस पांच डिग्री था जो खून जमा रहा था। लेकिन जैसे जैसे सिस्सू में धूप खिली तो ठंड से कुछ राहत मिली। लेकिन दो तीन घंटे बाद नौ बजे धूप निकलते ही दिक्कत बढ़ गई। बर्फ में पांव धंसने लगे। आयोजन समिति ने मैराथन के लिए ट्रैक का चुनाव बेहतर तरीके से किया था। सिस्सू के भीतर ही दस किलोमीटर के ट्रैक में चार राउंड पूरे किए। दस हजार फीट की ऊंचाई और माइनस पांच डिग्री सेल्सियस तापमान में दौड़ लगाना आसान नहीं था।